Loading

खुली चर्चाएँ

PCGE के विद्यार्थियों में ध्यान और रुचि विकसित करने हेतु कक्षाओं में अनेक विषयों, मुद्दों पर खुली चर्चाओं की अनूठी परम्परा है। इन चर्चाओं से वह अपनी विषयवस्तु के साथ जीवन-यथार्थ के संबंधों पर अपने स्वतंत्र विचार तर्क के साथ प्रकट करता है।

हमारे शिक्षक विभिन्न प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक या पर्यावरण के वर्तमान ज्वलंत मुद्दों को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हैं। विद्यार्थी इस खुली चर्चा में एक वाद-विवाद के रूप में दो समूह में विभक्त हो जाते हैं। एक समूह पक्ष में विचार व्यक्त करता है दूसरा विपक्ष में और अंत में सब मिलकर एक निष्कर्ष पर पहुँच कर चर्चा की पूर्णाहूति करते हैं।