PCGE के B.A.-II के विद्यार्थियों ने 2018 में विलियम शेक्सपिअर के नाटक As You Like It पर लघु फिल्म बनाने की ठान ली और बना भी ली। अंग्रेजी विभाग की असिस्टैंट प्रोफेसर रितु चौधरी के निर्देशन में यह कार्य सम्पé हुआ। PCGE स्टूडियो में नौसिखिया (amateur) शिक्षक और विद्यार्थियों द्वारा निर्मित यह पहली फिल्म है जिसने PCGE के फिल्म-निर्माण की शुरुआत की है। फिल्म के प्रदर्शन पर दर्शक इस तथ्य पर आश्चर्यचकित थे कि कॉलेज में ही कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर भी फिल्म बना सकते हैं। फिल्म-निर्माण के ऐसे प्रयोग भविष्य में भी जारी रहेंगे।