Loading

समस्या समाधान प्रणाली

  • PCGE शिक्षा में नवाचारों के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संकल्पित है। PCGE उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट मॉडल बनाने के लिए समर्पित है जोकि इस विश्व की वर्तमान में प्रचलित अधिकतर रचनात्मक शिक्षण-प्रक्रियाओं पर आधारित है। वर्तमान समय की सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हमारे विद्यार्थियों को रचनात्मक विचारक, विश्लेषणात्मक शोधकर्त्ता और श्रेष्ठ व्यक्तित्व बनाने के लिए PCGE उन्हें आगे बढ़ाता है। PCGE के छात्रों को ऐसा वातावरण प्रदान किया जाता है जहाँ वे निरंतर सीखनेवाले बनते हैं। जो अपने स्वयं के अनुभवों से उच्चतम मूल्यों का निर्माण करते हैं, साथ ही ज्ञान-प्राप्ति के लिए ईमानदार होते हैं और किसी भी कार्य की नई पहल करने हेतु निरंतर उत्साह से भरे रहते हैं। हम अपने विद्यार्थियों को उनके अध्ययन के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए उनके ज्ञान एवं कौशल में बदलाव लाते हैं। हम छात्रों को सीखने से जोड़ते हुए उनकी विश्लेषणात्मक क्षमता में वृद्धि करके और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करके शोधवृत्ति विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
  • समस्या-समाधान के दृष्टिकोण के माध्यम से विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच और रचनात्मकता को विकसित करना।
  • एक वाक्य में Keywords (मूल शब्द) को खोजना।
  • अवतरण (Paragraph) में मुख्य अवधारणाओं को समझना।
  • एक अध्याय से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों से प्रश्न पूछना।
  • सम्पूर्ण अध्याय की अवधारणाओं का विश्लेषण करना।
  • छात्रों को प्रस्तुतियाँ देने के लिए प्रेरित करना जिससे उनमें अभिव्यक्ति कौशल का विकास हो सके।
  • प्रतिदिन अनौपचारिक रूप में और एक माह में दो बार OMR Test के रूप में विद्यार्थियों का मूल्यांकन करना तथा सीखने में आई कठिनाइयों को पहचान कर उन्हें दूर करते जाना।
  • इसके अतिरिक्त हम विद्यार्थियों के मध्य IAS, RAS जैसी प्रतियोगिताओं के लिए विश्लेषणात्मक सोच विकसित करते हैं। इसके लिए हम अपने विद्यार्थियों को अंत:क्रियात्मक कक्षा, समूह-चर्चा, खुली-चर्चा, वाद-विवाद और रचनात्मक उत्तर लेखन-अभ्यास के माध्यम से तैयार करते हैं। यह प्रक्रिया शिक्षक और विद्यार्थियों के मध्य एक विशेष भावनात्मक संबंध बनाती है, विद्यार्थियों की झिझक को दूर करती है। यह प्रक्रिया एक छोटे समूह में चर्चा करके विद्यार्थियों के सीखने और शोध करने के दृष्टिकोण में भी वृद्धि करती है।