Loading

फीडबैक आधारित प्लानिंग

  • PCGE विद्यार्थियों से मिलते रहनेवाले समय-समय पर फीडबैक व्यवस्था को लेकर बहुत जागरूक, सक्रिय और मजबूत है क्योंकि इस फीडबैक से हमें हमारी खूबियाँ एवं कमियाँ ज्ञात होती हैं और हम उनका निवारण कर गुणवत्ता की दिशा में बेहतर होते जाते हैं।
  • यहाँ विद्यार्थियों से सभी शिक्षकों की कक्षाओं के बारे में, जिनमें प्रतियोगी कक्षाएँ भी शामिल हैं, का लिखित फीडबैक लिया जाता है। इसमें कॉलेज की अन्य सुविधाएँ – पीने का पानी, कूलिंग सिस्टम, लाइब्रेरी, खेलकूद व्यवस्था, आवासीय समस्या, सीखने संबंधी वातावरण आदि भी सम्मिलित रहती हैं।
  • यहाँ पर हर फ्लोर पर सुझाव पेटिका (Suggestion Box) भी उपलब्ध है। विद्यार्थी अपने सुझाव व शिकायतें, यदि हों तो, वे इनमें सीधे डाल सकते हैं, और उनकी समस्याएँ सुलझार्इ जाती हैं।

शिक्षकों द्वारा फीडबैक

  • शिक्षकों एवं प्रबंधकों की भी विभागवार फीडबैक के लिए प्रति सप्ताह विभागीय मीटिंग होती है। प्रतिमाह प्राय: अंतिम शनिवार को बैठक तथा कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इन बैठकों में शिक्षकों के साथ आत्ममंथन अर्थात् हमारी कार्यप्रणाली में क्या-क्या अच्छा हो रहा है? और हमारे समक्ष क्या-क्या चुनौतियाँ हैं? इस पर प्रबंधन एवं शिक्षक मिलकर विचार करते हैं, रणनीति बनाते हैं तथा निरंतर सुधार करते जाते हैं।
  • इस प्रकार फीडबैक कॉलेज की प्रगति का एक महत्त्वपूर्ण स्रोत है और यह निरंतर सुधार का रास्ता दिखाता है। यही हमारे निरंतर विकास और प्रगति का मुख्य आधार भी है।