PCGE प्रत्येक माह अपने विद्यार्थियों के लिए PPT, पोस्टर, नोट्स, फ्लोचार्ट पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति के लिए एक कार्यक्रम निर्धारित करता है। इस प्रक्रिया की जानकारी विद्यार्थियों को कक्षा में पहले से ही संक्षिप्त और मौखिक रूप से दे दी जाती है।
स्वयं प्रोत्साहित शिक्षक कक्षाओं को अंत:क्रियात्मक बनाने के लिए अपने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता देते हैं। विद्यार्थियों के प्रश्नों का स्वागत करना, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करना, चर्चाएँ करवाना, उनके मौखिक और लिखित प्रश्नों की प्रशंसा करना आदि गतिविधियाँ कक्षा में विद्यार्थी को प्रस्तुतियों के लिए प्रोत्साहित करती हैं और उन्हें व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं। ऐसे अंत:क्रियात्मक एवं खुले वातावरण में वास्तविक और पारदर्शी फीडबैक प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।