Loading

MA

परिष्कार कॉलेज ऑफ़ ग्लोबल एक्सीलेंस से MA करने से जो विशेष लाभ हैं वे इस प्रकार हैं—

–    MA के सभी प्रश्न-पत्रों का अवधारणात्मक अध्ययन कराना ताकि प्रत्येक विषयवस्तु को गहराई से समझा जा सके।

–    भूगोल जैसे विषय में प्रायोगिक कार्य होता है इसलिए PCGE में प्रायोगिक कार्य को गंभीरतापूर्वक, विधिवत रूप से संपन्न करवाया जाता है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी की विषय की व्यावहारिक समझ स्पष्ट हो सके।

–    MA के विषय के साथ NET/SET के पहले पेपर की अलग से कक्षा लगाकर तैयारी करवाई जाती है। परिष्कार के विद्यार्थी MA करने से पहले ही NET/JRF हो चुके हैं।

–    MA के साथ-साथ IAS, RAS आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है। कॉलेज में Maths, Reasoning, English Grammer & Comprehension, General Studies, Economics, Geography, History, Political System की अतिरिक्त नि:शुल्क कक्षाएँ चलती हैं, विद्यार्थी उनका लाभ लेते हैं।

–    कक्षाएँ Interactive होने से तथा GD, Debate, Quizze, Drama, Dance  क्लब गतिविधियाँ, Subject Council में विषय विशेष की गतिविधियाँ, विशेष व्याख्यान, प्रतियोगिताएँ आदि के कारण विद्यार्थी के चहुँमुखी व्यक्तित्व का विकास होता है और उसका मौलिक अभिव्यक्ति-कौशल बहुत मजबूत हो जाता है जो उसे आगे न केवल प्रतियोगिता परीक्षाओं के इंटरव्यू में काम आता है बल्कि जीवन के हर क्षेत्र की सफलता में उसका प्रभाव दिखाई देता है।

–    MA के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के शोधकार्य से जोड़ा जाता है ताकि उसका मस्तिष्क समस्या-समाधान करनेवाला बने और MA के बाद यदि Ph.D. करना चाहे तो उसके लिए भी वह तैयार हो सके। इस प्रकार PCGE में MA के विद्यार्थी की शोध-क्षमता का बहुत विकास किया जाता है।

–    परिष्कार से MA करनेवाले विद्यार्थी में निम्नलिखित क्षमताओं का विकास होता है—

  • विश्लेषणात्मक क्षमता
  • शोध करने की क्षमता
  • प्रबंधन क्षमता
  • समस्या-समाधन क्षमता
  • स्तरीय भाषा में लेखन क्षमता
  • साक्षात्कार देने की क्षमता

     परिष्कार कॉलेज ऑफ़ ग्लोबल एक्सीलेंस राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध है अत: उसी के पाठ्यक्रमानुसार शिक्षण एवं परीक्षा का आयोजन होता है, यहाँ निम्नलिखित विषयों में MA का पाठ्यक्रम संचालित है—

  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
  • इतिहास
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान

प्रवेश-प्रक्रिया

     BA में संबंधित विषय होने पर न्यूनतम 48% और नहीं होने पर, BCom और BSc में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करनेवाला विद्यार्थी MA के किसी भी विषय में प्रवेश ले सकता है। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा MA के प्रत्येक पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या निर्धारित है। कॉलेज में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। परिष्कार कॉलेज में MA के लिए प्रवेश ग्रेजुएशन डिग्री का रिजल्ट निकलते ही ले लेना बेहतर है।