Loading

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

  • PCGE ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम और प्रतियोगी कक्षाओं के पाठ्यक्रमों के बीच के निकट संबंध को पहचाना है इसलिए PCGE ने प्रतियोगिता पाठ्यक्रम को अतिरिक्त पाठ्यक्रम के रूप में अपनाया है जिसमें BA, BSc, BCom, BCA, MA, MCom के साथ IAS, RAS, SSC, IBPS, Bank, NDA, Railway आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों को जोड़ा जाता है। प्रतियोगी कक्षाओं को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए ‘The Competitor’ नामक एक विशेष ‘प्रतियोगी विभाग’ की स्थापना की गई है।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवानेवाला यह नवाचार 2006-07 में 13 छात्रों के साथ ही कॉलेज के प्रथम वर्ष में ही अपना लिया गया था। तब से यह कार्यक्रम इस कॉलेज का नियमित और सिरमौर कार्यक्रम बन गया है और कॉलेज की प्रमुख गतिविधि के रूप में शामिल हो चुका है। पूरे देश में PCGE अपनी तरह का पहला कॉलेज है, जहाँ Competition Classes का एक स्वतंत्र कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत competition का पाठ्यक्रम बनाना, उसके लिए पाठ्य-सामग्री तैयार करना, उसका शिक्षण करवाना, मूल्यांकन करना, फीडबैक लेना, छात्र-छात्राओं को नौकरी प्राप्त करने के लिए विशेष और गहन तैयारी करवाना आदि से संबंधित अनेक गतिविधियों का संचालन किया जाता है।
  • PCGE सभी प्रतियोगी विषयों, जैसे-गणित, तार्किकी, सामान्य ज्ञान, (भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, सामान्य विज्ञान आदि), अंग्रेजी (व्याकरण के साथ-साथ अंग्रेजी बोलने का अभ्यास भी) हिन्दी व्याकरण एवं भाषा-कौशल और साक्षात्कार की तैयारी के लिए अतिरिक्त शिक्षकों को नियुक्त करता है।
  • The Competitor के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम, नोट्स और प्रश्न-बैंकों को नियमित रूप से प्रतिवर्ष संशोधित किया जाता है।
  • विश्वविद्यालय के डिग्री पाठ्यक्रम के साथ-साथ ये कक्षाएँ प्रतिदिन 2 घंटे के लिए आयोजित की जाती हैं।
  • टैस्ट का टाइम-टेबल बनाया जाता है, एक सप्ताह में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम पर आधारित OMR बहुविकल्पीय प्रश्नों का टैस्ट लिया जाता है जिसका परिणाम OMR मशीन द्वारा उसी दिन या अगले दिन घोषित किया जाता है।
  • हर टैस्ट के रिजल्ट के बाद शिक्षक कक्षाओं में मुश्किल प्रश्नों पर चर्चा करते हैं और विद्यार्थियों की कमियों को दूर करने के लिए अतिरिक्त शैक्षिक मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं।
  • सत्र आरम्भ होते ही जुलाई से नवम्बर तक कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक शानदार माहौल बन जाता है और दिसम्बर से फरवरी तक हमारा पूरा ध्यान यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रम पर रहता है। अत: इन कक्षाओं को एक ब्रेक दे दिया जाता है।
  • विश्वविद्यालय की परीक्षा के पश्चात् मई के तीसरे सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक PCGE में, विशेष ग्रीष्मकालीन कक्षाएँ चलाई जाती हैं क्योंकि विद्यार्थी ग्रीष्मकाल में यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम के दबाव से मुक्त रहते हैं, अत: वे इन प्रतियोगी कक्षाओं में गम्भीरता से रुचि लेते हैं।
  • इस प्रकार यह कार्यक्रम स्नातक छात्रों के लिए कॉलेज में 5 महीनों का पैकेज होता है। (प्रथम वर्ष 5 महीने + द्वितीय वर्ष 5 महीने + तृतीय वर्ष 5 महीने + गर्मी की छुट्टियों में 1.5+1.5+1.5 महीने)

सफलता के प्रमाण

‘The Competitor’ कार्यक्रम में BA, BCom, BCA, BSc के सभी छात्रों को शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की चुनौतियों का सामना करने का मौका दिया जाता है। 2009-10 में सफल हुए BA के बैच के सात विद्यार्थी RAS, RPS तथा कई विद्यार्थी Bank, PO, कॉलेज एवं स्कूल व्याख्याता, शिक्षक, पुलिस सब-इन्सपेक्टर आदि के रूप में चयनित हो चुके हैं। आगे के सत्रों के भी सैंकड़ों छात्र RAS, BANK, CRPF, CBI, CISF राजस्थान पुलिस, दिल्ली पुलिस, सरकारी स्कूलों के शिक्षक, Genpact, Infosys, TCS आदि बहुत से अन्य कॉरपोरेट्स में भी चयनित हुए हैं। हमें इन सब पर गर्व है।