Loading

त्रि-दिवसीय आवासीय शिविर (PD) : अभिनव प्रयोग

PCGE में प्रवेश लेनेवाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को PCGE की संस्कृति, कार्यशैली और लक्ष्य को बताने के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम प्रथम सत्र से ही आरंभ हो चुका था तथापि जल्दी ही हमें महसूस हुआ कि विद्यार्थी न केवल संस्था, शिक्षकों एवं सहपाठियों से परिचित होने में पर्याप्त समय लेता है अपितु उसकी स्वयं की सीमाएँ और सामथ्र्य (शक्ति), खुद के सपने और चुनौतियाँ के मध्य एक लम्बा गेप (अंतराल) रहता है। विद्यार्थी जब पहले दिन अपनी कक्षा में जाता है तो बहुत डरा, सहमा और अकेला-सा होता है। PCGE के समक्ष यही सबसे बड़ी चुनौती थी कि विद्यार्थी को कैसे सहज किया जाए कि वह खुलकर अपनी बात शिक्षकों व मित्रों से कह सके, कैसे वह बहुत मजबूत आत्मविश्वास के साथ खुद को प्रस्तुत कर सके। तब 2008 में PD Classes की शुरुआत के रूप में एक अभिनव प्रयोग किया गया। अब यह आवासीय PD Camp के रूप में PCGE की एक बड़ी ताकत है। इसके अंतर्गत हर नवागंतुक विद्यार्थी तीन दिन और दो रात कॉलेज परिसर में प्रवास करता है। इस शिविर में जो डरे, सहमे, झिझके बच्चे पहले दिन आते हैं वे तीसरे दिन विदा होने से पूर्व होनेवाले अनुभव शेयरिंग सत्र में आत्मविश्वास से लबरेज हो चुके होते हैं। फिर जब वे कक्षाओं में जाते हैं तो न केवल एक-दूसरे के मित्र बन चुके होते हैं अपितु अपने शिक्षकों से खुलकर प्रश्न पूछने, चर्चाएँ करने लगते हैं।

  • यह शिविर अत्यंत सर्जनात्मक (creative) मनोरंजनात्मक गतिविधि है जो कॉलेज परिसर में ही आयोजित की जाती है। प्रतिवर्ष हर नवागंतुक विद्यार्थी को नियमित कक्षाओं से पूर्व इस आवासीय शिविर में तीन दिन तथा दो रातों का आवास अनिवार्य है। शिविर में हमारे प्रशिक्षक विभिन्न अवधारणाओं को रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं जो छात्र के सीखने तथा जीवन के उद्देश्य से जुड़ी होती हैं।
  • इस प्रशिक्षण शिविर में एक समूह में 30 से 35 छात्र-छात्राएँ एक साथ होते हैं। इन समूहों में अनेक मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ, खुली चर्चाएँ तथा अंत में शिविर के उद्देश्य एवं परिणामों का छात्र-छात्राओं द्वारा आत्मविश्लेषण किया जाता हैं। प्रत्येक शिविर में वीडियो, फिल्म, खेलकूद, योग, एरोबिक्स, ड्रम एण्ड बैण्ड का अभ्यास, छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य तथा गायन तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित एवं स्वनिर्देशित लघुनाटक आदि गतिविधियाँ की जाती हैं। साथ ही उन पर विश्लेषणात्मक चर्चाएँ कराई जाती हैं। शिविर के पश्चात् विद्यार्थी अधिक आत्मविश्वासी तथा जागरूक हो जाते हैं और उसके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव दिखाई देते हैं।

PD Camp की मुख्य बातें

  • छात्रों की हिचकिचाहट व डर को दूर करने में Ice-breaking गतिविधियाँ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
  • विद्यार्थियों की स्मृति और व्यवहार-कौशल विकसित करने के लिए नेम गेम, स्पीड गेम, मोबाइल गेम्स, सीटी गेम आदि खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  • रचनात्मक कौशल विकसित करने के लिए उन्हें ऐसे कार्य प्रदान किए जाते हैं जो उन्हें नया सोचने के लिए चुनौती देते हैं।
  • PD Camp में अनेक संवेदनशील मुद्दों और नैतिकता का संदेश देनेवाले वीडियो और फिल्में दिखाकर उन पर विश्लेषणात्मक सामूहिक चर्चा करवाई जाती है।
  • विद्यार्थियों को सही दोस्ती, मोबाइल, इन्टरनेट के सही उपयोग, लड़के-लड़कियों के मध्य मित्रता में संतुलन, किताबों से दोस्ती, समय-प्रबंधन, समय की पाबंदी आदि को लेकर अनुशासित होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ये सभी चीजें उनके कौशल-विकास में मदद करनेवाली होती हैं।
  • विद्यार्थियों में संप्रेषण के कौशल विकसित करने के लिए उन्हें अभिनेताओं की भूमिका देकर हर गतिविधि पर अपनी राय/टिप्पणी व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  • इस शिविर में विद्यार्थियों की विशेष रुचियों, खेल-कूद, नाटक, संगीत, वाद-विवाद, चित्रकला, NCC, NSS आदि की रुचियों को पहचाना जाता है और बाद के वर्षों में विभिन्न गतिविधियों में उनको सँवारने का मौका दिया जाता है।

PD कैम्प का प्रभाव

PD Camp का उद्देश्य कॉलेज और जीवन को लेकर छात्रों में होनेवाले डर और हिचकिचाहट को हटाना है, विद्यार्थी में आत्मविश्लेषण की प्रवृत्ति विकसित करने, स्वयं को समझने, अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने, संघर्षों से बाहर निकलने व स्वयं के विश्लेषणात्मक, विचारशील व्यक्ति के रूप में विकसित करने पर होता है।

इस प्रकार PCGE का यह तीन दिवसीय आवासीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम एक अनूठी गतिविधि है जोकि विद्यार्थियों में सकारात्मक परिवर्तन लाता है और इस कार्यक्रम का प्रभाव इतना गहरा होता है कि छात्र अपने व्यवहार में सहज, अनुशासित, सक्रिय और रचनात्मक बन जाते हैं जो भविष्य में उनके विकास को एक नया आयाम देता है।