Loading

विकेंद्रिकृत एवं संवेदनशील प्रबंधन

सहभागी प्रबंधन की संस्कृति :

सहभागी एवं संवेदनशील प्रबंधन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए PCGE के विजन, मिशन और उद्देश्यों के बारे में शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों को नियमित रूप से परिचय कराया जाता है जो उनके जीवन के उद्देश्यों के साथ भी मेल खाते हैं। सहभागी प्रबंधन की संस्कृति का विकास प्रत्यक्ष एवम् अप्रत्यक्ष रूप से निम्नलिखित माध्यमों द्वारा किया गया है –

  • नियमित मूल्यांकन प्रणाली, शिक्षकों की नियमित फ़ीडबैक योजना, शिक्षण-योजना और उसके क्रियान्वयन हेतु बैठकें एवं विभिé कार्यशालाओं का आयोजन।
  • PCGE प्रबंधन मिलजुलकर विचार करने एवं मिलजुलकर कार्य करने तथा मिलजुलकर मूल्यांकन करने की संस्कृति को बढ़ावा देता है।
  • PCGE प्रबंधन निष्पक्ष तथा उसे अपनी कमियों को छिपाने के लिए बल्कि उनको स्वीकार उन्हें सुधारने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है। विश्लेषण करने और प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक सहभागी के उत्साह को बढ़ावा देता है।
  • विश्व, राष्ट्र और राज्य में घटने वाली सामयिक घटनाओं पर PCGE में चर्चा-परिचर्चाएँ होती है।
  • इस कार्य-संस्कृति से PCGE में एक स्वतंत्र सोच एवं सुधारात्मक प्रक्रिया का वातावरण तैयार होता है।
  • PCGE की संस्कृति में रचनात्मकता और नवाचारों का वातावरण बनाया जाता है, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी जाती है और अपनी सीमाओं से बाहर जाकर सोचने की सराहना की जाती है।

उत्कृष्ट संस्कृति को मजबूत बनाना

  • प्रबंधन इस बात की जिम्मेदारी लेता है कि प्रत्येक संकाय में प्रत्येक शिक्षक और प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा एवं जीवन के उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करे।
  • इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में नेतृत्व-प्रक्रिया को व्यापक रूप से विकेन्द्रित किया गया है और इसे अधिकतम सकारात्मकता एवं सहभागिता द्वारा मजबूत किया गया है।
  • PCGE की व्यूह-रचना छोटे-छोटे लक्ष्यों को निर्धारित करने, उन्हें प्राप्त करते रहने और इसी प्रकार नियमित रूप से सीखने की उत्कृष्ट संस्कृति के निर्माण करते रहने की है।
  • PCGE की इसी विकेन्द्रित-सहभागी संस्कृति की संगठनात्मक प्रक्रिया ने ईमानदारी, पारदर्शिता और रचनात्मकता का तथा उत्साह के साथ स्व मूल्यांकन कर आगामी कार्य योजना तैयार करने, उसका क्रियान्वयन करने और मूल्यांकन करने का सर्वोत्कृष्ट वातावरण तैयार किया है।

 

इस प्रकार PCGE का प्रबंधन सबको साथ लेकर और सब के साथ चलकर अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।