सरोकार संस्थान ने 2006-07 से राजस्थान सरकार से अनुमति लेकर और राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्धता (एफ़िलिएशन) प्राप्त कर परिष्कार कॉलेज ऑफ़ ग्लोबल एक्सीलेंस (PCGE) की स्थापना की। विद्यार्थी की क्षमताओं का मूल्यांकन कर, उनका अधिकतम उपयोग कर उसकी सृजनशीलता को विकसित करना इस कॉलेज की शिक्षा का उद्देश्य है। कॉलेज के मायने हैं प्रत्येक लड़के-लड़की को ऐसा वातावरण प्रदान करना कि वह अपने में अंतनिर्हित शक्ति को बाहर ला सके। उसे सीखने की प्रक्रिया में ढालकर, उसकी बौद्धिक क्षमता के विकास को परवान चढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। कॉलेज में विद्यार्थी की विश्लेषणात्मक क्षमताओं, सृजनात्मकताओं और आपसी व्यवहार के कौशलों को विकसित किया जाता है जो एक जिम्मेदार विश्व नागरिक के लिए जरूरी हैं। विद्यार्थी को विविध अभिरुचि क्लबों एवं विषय-परिषदों आदि की अनेक प्रकार की गतिविधियाँ निरंतर उपलब्ध करवाई जाती हैं जिनसे उसका सर्वांगीण विकास होता है। PCGE उच्च शिक्षा में अनेक प्रकार के नवाचार कर रहा है। PCGE का कार्य है— विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण-प्रक्रिया, प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेष पाठ्यक्रम, पढ़ाने के इंटेरेक्टिव तरीके, व्यक्तिगत विकास (Personality Development) की विभिन्न गतिविधियों आदि से विद्यार्थी को मुखर और बुलंद बनाना, विद्यार्थी के स्वाध्याय व स्वचिंतन को प्रोत्साहित करना।
दरअसल विद्यार्थी की जिदंगी को मूल्यवान बनाना ही हमारा मकसद है। हम हमारे किशोरों-युवकों के इस दुर्लभ जीवन के सभी पक्षों को खिलने देना चाहते हैं। हम हमारे विद्यार्थियों की विचारशीलता बढ़ाते हैं, उनमें जीवन-यथार्थ को परखने, उसको विश्लेषित करने, बड़ा सोचने, उसके लिए कठोर मेहनत करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करने का जज़्बा पैदा करते हैं। परिष्कार-कॉलेज में अध्ययनरत प्रत्येक लड़के और लड़की की उच्च शिक्षा की यात्रा उन्हें ऊँचे लक्ष्यों तक पहुँचाएँ, यही हमारी कामना है।